ब्रेकिंग न्यूज़:- रवि कुमार सिंह
कोतवाली क्षेत्र के झारो कला बाजार के पास की घटना।
दुद्धि कस्बा के वार्ड नंबर 6 में बारात से शामिल हो घर वापस लौट रहे थे कार सवार।
देव रात्रि लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही घटना।
कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे लगे पलाश के पेड़ में जोर से टकराई।
टक्कर के बाद धड़ाम की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
बड़ी मशक्कत कर 1 घंटे बाद कार में फंसे लोगों को निकाल, और एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवाया।
जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक में विशाल जायसवाल उम्र लगभग 29 वर्ष ग्राम पिंडारी बलरामपुर छत्तीसगढ़ को मृत घोषित कर दिया।
वहीं दो अन्य घायल विजय एवं उज्जवल कुमार जायसवाल उम्र 35 वर्ष पुत्र शिवहोरी को रेफर कर दिया।
दुर्घटना के बाद एक घायल को लोगों ने निजी वाहन से हिंडालको ले जाकर भर्ती कराया।
चिकित्सक द्वारा मृतक विशाल जयसवाल उम्र 30 वर्ष पुत्र दीप चंद जयसवाल निवासी पिंडरी बलरामपुर छत्तीसगढ़ की मौत हो गई, चिकित्सक ने मेमो के जरिए पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मर्चरी भिजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई।