ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बरखोहरा गांव में बुधवार करीब शाम 7 बजे टैक्टर से दिनेश पूत्र लवकुश उम्र करीब 10 माह निवासी ग्राम बरखोहरा थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र को‌ धक्का मार दिया। जिससे लवकुश की मौके पर मौत हो गई मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर ‌आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव परीक्षण हेतु दुध्दी भेजा दिया साथ ही टैक्टर को अपने कब्जे कर आवश्यक विधिक कानूनी कार्यवाही कि जा रही है।

Translate »