जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला (सोनभद्र)। बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बारी स्थित सिकटहंवा टोला में बुधवार को अगलगी की घटना में दो परिवारों का सब कुछ तबाह हो गया। पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए प्रशासन के अलावा सत्यम शिवम् सुंदरम होटल संचालक शिवम् मिश्रा ने भोजन व पानी देकर मदद के लिए हाथ बढ़ाकर

सहारा बनने का काम किया। बता दें की अगलगी की घटना के बाद दोनों परिवारों की बेबसी और उदासी देख लोग भी द्रवित हो उठे थे। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।इसी बीच वैष्णो मंदिर के समीप स्थित सत्यम शिवम सुंदरम होटल के संचालक को जब पता चला तो वह शाम होते ही पीडितों के घर के पास पहुंच गए घर के सभी सदस्यों को भोजन व पानी मुहैया कराकर सांत्वना दिया।बताया गया कि सिकटहवां टोले में मोहन पुत्र परमेश्वर के घर का ताला बंद था घर के लोग काम करने गये थे तभी घर के अंदर से अचानक आग का शोला निकलने लगा घर मे आग लगते देख आस पास के लोग कुछ समझ पाते की आग कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया घर में बंधी तीन बकरी एक मोटरसाइकिल व गृहस्थी का सामान समेत पच्चीस हजार रु नगद जल कर खाख हो गया।आग का विकराल रुप इतना था की पडो़स में सुरेन्दर पुत्र सोमारु व नन्हकी पुत्री प्रेम नाथ के घर मे आग की लपटे पहुंची जिससे तीनों का घर पुरी तरह जल गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रिय लेखपाल अमित सिंह ने मौके पर पहुचं कर पीड़ितों को शासन स्तर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। होटल संचालक शिवम मिश्रा ने बताया कि उनके घर में रखी सभी सामग्री जलने की जानकारी जब हमें हुई तो तीनों घरों के बीस सदस्यों को पानी की बोतल देकर भरपेट भोजन कराया।उनको भोजन कराने से हमें मानवीय मूल्यों की अनुभूति हुई। होटल परिवार द्वारा समय समय पर जनहित जूडे कार्य किए जाते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal