जगदीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। नगर क्षेत्र के बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर जय हनुमान सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमों में अखंड रामायण पाठ व विशाल भंडारा का आयोजन कर पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व

हनुमान भैरो मंदिर को फूल-माला व बिजली के झालरों से सजाया गया वीर हनुमान जी की मूर्ति का भव्य श्रृंगार कर शुक्रवार की सुबह विद्वान पंडित मनोज शुक्ला द्वारा गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ सपत्नीक पूजा में बैठे। यजमान जगदीश तिवारी से गौरी, गणेश ,कलस समेत मंदिर में विराजमान सभी

देवी-देवताओं का र्विशेष पूजन अर्चन कराकर अखंड रामचरितमानस पाठ का शुभांरभ कराया गया। शनिवार को अखंड रामायण पाठ समापन के बाद हवन व प्रसाद का वितरण कर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जय हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी धाम से आए रामायण प्रेमी कलाकारों ने संगीतमय रामायण पाठ गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हनुमान जी महाराज की ऐसी कृपा है कि विगत कई वर्षों से इस मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होता चला आ रहा है उनकी कृपा से आगे भी होता रहेगा भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समिति के संरक्षक रामनरेश पाठक, संजय मित्तल, राजवंश चौबे,कृपाशंकर चौबे, दिनेश जैन, जीतू यादव, गब्बू शुक्ला, पप्पू उपाध्याय, पवन शर्मा, डब्बू सिंह, सुधीर सिंह, ज्यूतनारायण पटेल, मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल, संतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।