रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। झारखंड बॉर्डर पर स्थित विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनवमी पर्व के मद्देनजर रामनवमी सेवा समिति के राम जानकी मंदिर अखाड़ा से (डिहवार बाबा) की रथ, जय भवानी क्लब व मुडीसेमर समिति के साथ प्रशासन के निगरानी में मां काली मंदिर के प्रांगण से ध्वनि विस्तारक यंत्र पर राम भक्तों महिला, पुरुषों की टोली जय श्री राम, जय बजरंगी के नारों के साथ शाम निकली। यह शोभा यात्रा मां

काली मंदिर से निकलकर सलैयाडीह ग्राम पंचायत के सीता मोड़ चौराहा से होते हुए मुड़ीसेमर मोड़, सुभाष तिराहा, हलवाई चौक से होते हुए मंदिर महावीर जी हनुमान मंदिर पर पहुंचा जहां मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा महावीरी झंडा का पूजन अर्चन के पश्चात झंडा लेकर श्रद्धालु हलवाई गली, साहू

चौक, रामलीला ग्राउंड, सब्जी मंडी, बैंक रोड होते हुए काली मंदिर पर पहुंचा। जहां मंदिर के पुजारी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा संध्या आरती के पश्चात समाप्त हुआ। इस मौके पर रामनवमी सेवा समिति के द्वारा भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के विशाल खेल मैदान पर लाठी डंडे के कर्तव्य दिखाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक मंच

पर स्थानीय बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोग झूमने लगे। वही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव अपनें दल-बल के साथ पैनी नजर रखे हुए थे। राम मंदिर के पुजारी वेद मोहन दास व भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी के द्वारा रामनवमी सेवा समिति के सदस्य पदाधिकारी को तिलक लगाकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

और अच्छे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं समिति के अध्यक्ष ने भी सभी आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और धन्यवाद दिया अपने सभी सदस्यों का जिन्होंने दिन रात एक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। थाना प्रभारी को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने शांति व्यवस्था कायम रख कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस मौके पर एडवोकेट राकेश गुप्ता, कानूनी सहलाकर रामनवमी समिति दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव, अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत, कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्रवंशी, लवकुश चन्द्रवंशी, हर्षित प्रकाश, ओम प्रकाश यादव, उज्जवल केशरी, जितेश चौरसिया, अमित केशरी, अमरेश केशरी, अरविन्द गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक प्रताप सिंह, मनीष मद्धेशिया, प्रेमचन्द्र कुशवाहा, अजय गुप्ता, नन्दकिशोर गुप्ता, सत्यम जायसवाल, राकेश केसरी उर्फ बुल्लू, मोनू जायसवाल, उपेंद्र कुमार, अमित केसरी, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »