रामनवमी पर कोन में निकला भव्य जुलूस

भक्तों के जय श्रीराम के नारों से गूंजा नगर

नवीन चंद्र

कोन (सोनभद्र): रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को कोन बाजार स्थित हनुमान मंदिर से एक भव्य जुलूस एवं झांकियों का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर क्षेत्र में भक्तिभाव का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। जुलूस में कोन के अलावा आसपास के ग्रामों – करईल, रोरवा, खरौंधी व खेतकटवा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने-अपने क्षेत्रों से श्रीराम

रथ लेकर शामिल हुए। जुलूस की शुरुआत हनुमान मंदिर से हुई, जो पुरानी बाजार होते हुए शिव मंदिर, देवी मंदिर, खेतकटवा चौराहा, चाचिकला मोड़, बस स्टैंड और थाना रोड से गुजरती हुई पुनः हनुमान मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। इस दौरान डीजे पर बजते भक्ति गीतों के बीच रथ पर विराजमान भगवान श्रीराम की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा फूलों की वर्षा और प्रसाद वितरण भी किया गया। पूरे मार्ग पर सुरक्षा व व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। रंग-बिरंगी झांकियों, ढोल-नगाड़ों और राम भक्तों की टोलियों ने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। इस जुलूस में विकास कुमार, संतोष पासवान, गुड्डू वर्मा, अशोक निराला, महगू, अनुज कुमार, अजय जायसवाल, मनीष कुमार, पुष्पराज, दिलीप तिवारी, वाचस्पति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी श्रद्धालुओं ने रामनवमी के इस पर्व को बड़े ही श्रद्धा और उल्लास से मनाया। रामनवमी का यह आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से सफल रहा, जिसने सामाजिक एकता, श्रद्धा और संस्कृति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

Translate »