जगदीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। डाला नगर क्षेत्र के ऊंची पहाड़ी पर विराजमान श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्मोत्सव प्रभु की आराधना के साथ धूमधाम से मनाया गया। इसके पहले मंदिर परिसर में सुबह से भजन कीर्तन आराधना के साथ राम जन्म के वर्णन श्री रामचरितमानस की चौपाइयों व दोहों का संगीतमय पाठ होता रहा। जन्म के पूर्व मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया था भजन, स्तुति के बीच

जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां 12 बजने की ओर बढ़ीं। तो वंहा उपस्थिति भक्तों की आतुरता भी बढ़ती गई। मंदिर के महंत पुजारी मुरली तिवारी द्वारा मंदिर का कपाट खोलते ही घंटा घड़ियाल बजने के साथ ही भक्तों ने भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हितकारी छंद गाया। इस दौरान जय श्री राम व हर हर महादेव के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान ओम प्रकाश तिवारी, कृपाशंकर चौबे, सुदर्शन मिश्रा, वरुण चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal