पुलिस व पशु तस्कर में मुठभेड़, पांच पशु तस्कर गिरफ्तार,

एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, 39 गोवंश बरामद

नवीन चंद्र

कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकरिया पुलिस चौकी अंतर्गत बार्डर के समीप बुधवार की भोर करीब 5 बजे पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई। वही जवाबी कार्रवाई में पुलिस के फायरिंग से एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी है वही पुलिस द्वारा पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है, साथ ही 39 गोवंश भी बरामद किए गए हैं।थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता

ने बताया कि बुधवार की भोर में जैसे ही सूचना मिली कि भारी संख्या में गोवंश को लेकर कुछ पशु तस्कर बेचने के लिए बिहार झारखंड लेकर जा रहे है जो इस समय चकरिया बार्डर के पास है तत्काल पुलिस की टीम वहां पहुंची वही पुलिस की टीम देखते ही पशु तस्कर कुर्बान ने फायरिंग शुरू कर दी वही पशु तस्करों की तरफ से फायरिंग होता देख पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की उस दौरान पशु तस्कर कुर्बान के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया जिसके बाद पुलिस टीम ने पांच पशु तस्करों कुर्बान पुत्र खलील निवासी पनोरा थाना माची जिला सोनभद्र, राम आधार पुत्र सालिक अगरिया निवासी शोहदाग थाना माची, राजदेव पुत्र रामकेश्वर शोहदाग थाना माची,वीरभान पुत्र भोला निवासी शोहदाग थाना माची और मुन्ना अगरिया पुत्र भोला निवासी शोहदाग थाना माची को गिरफ्तार किया है वही 39 गोवंश को भी अपने कब्जे में लिया।वही घायल पशु तस्कर कुर्बान को कोन अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही गिरफ्तार किए गए पशुतस्करो ने पूछताछ में बताया कि पपड़हवा गढ़वान तेरूपानी के सोमापहाड़ी होते हुए रामपुर बरकोनिया के रास्ते लोढ़ा से मुसई जंगल पनौरा होते हुए झारखंड बिहार में बेचने के लिए गोवंशो को ले जाया जा रहा था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता के अलावा रामपुर बारकोनिया उप नि कमल नारायण दुबे, चकरिया चौकी प्रभारी मनोज सिंह, पोखरिया चौकी प्रभारी राहुल पाण्डेय, चाचीकला चौकी प्रभारी हवलदार पाल, बागेसोती चौकी प्रभारी वंशनारायण राय,हेड का.शमशेर यादव,नरेंद्र यादव,सत्यप्रकाश मौर्या,रामभुवन यादव,रविन्द्र वर्मा,शशिकांत सरोज और अशोक कुमार शामिल रहे।

Translate »