रौनियार समाज द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन
रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। रौनियार समाज सोनभद्र द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ डी आर पैलेस दुद्धी के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि शिव शंकर रौनियार महामंत्री, रामसहाई रौनियार जिला उपाध्यक्ष, शिव शंकर रौनियार (अधिवक्ता) संगठन मंत्री, प्रेमचंद पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं संरक्षक, बाबू राम रौनियार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव रौनियार ने

किया। ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के डा ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे कहा कि रौनियार समाज के लोग अपने हक अधिकार उत्पीड़न आरक्षण एवं राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरे देश प्रदेश शहर गांव गांव में सक्रिय हो रहा है। आगामी चुनाव में रौनियार समाज के लोग बड़े पैमाने पर अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे, चुनावी मैदान में भी उतरेंगे। इसके लिए ग्राम,ब्लॉक, जिले, विधानसभा,मंडल स्तर, प्रदेश स्तर पर कमेटी का जल्द गठन किया जाएगा,जिसकी रूपरेखा रणनीति तैयार की जा रही है। रौनियार समाज सोनभद्र वाराणसी मिर्जापुर प्रयागराज कानपुर बलिया देवरिया मऊ गाजीपुर लखनऊ आदि जिलों में बड़े पैमाने पर निवास करता है,वोटर भी है। किंतु समाज के लोगों को जो हक व अधिकार मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। समाज के हक व अधिकार के लिए लड़ाई का शुभारंभ कर दिया गया है, जल्द ही इसके परिणाम आगामी चुनाव में दिखेंगे।

राम सहाई रौनियार उपाध्यक्ष ने कहा कि दुद्धी विधानसभा में समाज के लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है
दुद्धी ब्लाक, बभनी ब्लाक, म्योरपुर ब्लॉक सक्रियता लाने के लिए विशेष पहल की जा रही है,इसके लिए पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जारी है। मुक्त अवसर पर सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए फूलों के बारिश कर होली मिलन समारोह को धूमधाम के साथ मनाया। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता स्थानीय निवासी नंदलाल रौनियार दिनेशगुप्ता एडोकेट सुजीत कुमार, राजेश मोबाईल, पूर्व प्रधान संजय रौनियार,अशोक कुमार,मेवालाल सहित बड़े पमाने पर रौनियार समाज के लोग उपस्थित रहे।