नवीन चंद्र
कोन-सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कोन-विंढमगंज मार्ग पर चिड़चिड़िया मोड़ के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को रेफर कर दिया गया, जबकि एक का इलाज निजी चिकित्सक के पास चल रहा है।
घटना का विवरण:
जानकारी के अनुसार, करन कुमार और मुकेश कुमार, निवासी हर्रा टोला बिलरुआ, अपनी शादी का कार्ड बांटने ग्राम पंचायत रोरवा गए थे। वापस लौटते समय उनकी बाइक की टक्कर, बाजार कर लौट रहे सतीश कुमार और संदीप कुमार (निवासी रोरवा) की बाइक से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि चारों बाइक सवार घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सतीश कुमार और संदीप कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि करन कुमार के लिए भी एम्बुलेंस बुलाई गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसे एम्बुलेंस नहीं मिल सकी। वहीं, पीछे बैठे मुकेश कुमार का इलाज एक निजी चिकित्सक के पास किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में रोष
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस सेवा में देरी को लेकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर एम्बुलेंस न मिलने से घायलों की हालत और गंभीर हो सकती थी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाला और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।