टीबी का इलाज छोड़ा तो परिणाम खतरनाक !, बीच में दवा छोड़ी तो टी.बी हो सकती है खतरनाक (एम्.डी.आर), -डॉ.एस के पाठक (श्वांस,एलर्जी एवं टी.बी रोग विशेषज्ञ)
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी, वाराणसी द्वारा “विश्व टी.बी दिवस” (24 मार्च 2025) पर ब्रेथ ईजी कांफ्रेंस हाल, अस्सी वाराणसी में आयोजित पेशेंट – डॉक्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में वरिष्ट टी.बी, श्वास एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के पाठक ने बताया कि – विश्व क्षय रोग दिवस, प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है, जिसे तपेदिक(Tuberculosis) की वैश्विक महामारी और बीमारी को खत्म करने के प्रयासों के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए बनाया गया है। लगभग1 करोड़ लोग टीबी से बीमार होते हैं , और 15 लाख लोग इस बीमारी से मर जाते हैं, ज्यादातर TB के मामले निम्न और मध्यम आय वाले देशों में हैं। यह दिन डॉ. रॉबर्ट कोच की खोज को सम्मानित करने के लिए चुना गया, जिन्होंने 24 मार्च 1882 को टी.बी. के बैक्टीरिया की पहचान की थी। इसका उद्देश्य सरकारों, स्वास्थ्य संगठनों, और आम जनता को टी.बी. के प्रति सजग करना है।“

डॉ पाठक ने बताया – “टी.बी अब लाइलाज बीमारी नही है, इसका पूरा इलाज संभव है, तथा इस इलाज में ६-८ माह का समय लगता है, और टी.बी की बिमारी पूर्णत: ठीक हो सकती है I” डॉ पाठक ने आगे बताया कि – “कई बार मरीज को लगता है कि वह ठीक हो गया हैं, और बीच में ही चिकित्सक को बिना बताए अपनी दवा छोड़ देता हैं, ऐसे में मरीज अपने अन्दर एम्.डी.आर यानी बहुत ही खतरनाक वाले टी.बी के कीटाणु को पनपने देता हैं, जोकि जल्दी ठीक नहीं होते और स्वास्थ्य के साथ-साथ पैसो का भी बहुत नुक्सान करवाते हैं I कई बार इससे मरीज की जान भी चली जाती हैं I इसलिए जब तक चिकित्सक न कहे, अपनी दवा बंद न करे I”
डॉ. पाठक ने बताया कि –“टी.बी के लक्षणों में दो हफ्तों से ज्यादा खासी आना शाम के समय प्राय: बुख़ार का आना, कफ़ में खून व बलगम का आना, लगातार वजन का घटना आदि मुख्यत: होते हैं I डॉ. पाठक ने आगे बताया कि एम्,डी.आर टी.बी, टी.बी का ही एक खतरनाक रूप होता है जिसमे टी.बी के कीटाणु पर टी.बी कि नार्मल (FIRST LINE) दवाइयां असर नही करती, ऐसे मरीजो के कफ की पूरी जाँच पड़ताल करके (कल्चर सेंसिविटी) के द्वारा सही दवा (SECOND LINE) की दवा शुरू की जाती है जिसका कोर्स लगभग २ वर्ष तक चलता है I डॉ पाठक ने ये भी बताया कि – टीबी का इलाज छोड़ देने से मरीज को और खतरनाक परिणाम हो सकते है, जिसमें बहु औषधि टीबी, और बड़े पैमाने पर दवा प्रतिरोधी टीबी के रुप में बीमारी सामने आ सकती है।“
डॉ. पाठक ने आगे बताया कि – “अपने देश में टी.बी. के रोगियों की संख्या काफी अधिक है, वर्ष 2019 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी रिपोर्ट बताती है कि दुनिया भर में 1 करोड़ लोग टी.बी. से संक्रमित थे, जिनमें से लगभग 26.90 लाख टी.बी. के मरीज भारत से थे, इस प्रकार हम देखते हैं कि पूरे विश्व में टी.बी. मामलों के एक चौथाई केस भारत में हैं I भारत में प्रतिवर्ष लगभग ३.७ लाख लोग टी.बी के कारण मौत के शिकार हो जाते है, प्रतिदिन १००० से ज्यादा लोगो की इस बीमारी से मृत्यु हो जाती है, प्रति १.५ मिनट में टी.बी के एक मरीज की मृत्यु हो जाती है, इस बीमारी के प्रति लापरवाही बरतने से खतरनाक टी.बी का जन्म हो सकता है, जिसे एम् डी आर टी.बी कहते है, जिसका इलाज काफी खर्चीला और लगभग २ साल तक चलता है I प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से पहले 2018 में ही इसकी गंभीरता को समझते हुए 2025 तक देश से टी.बी. उन्मूलन का लक्ष्य बनाया हैI”
डॉ. पाठक ने आगे बताया – “WHO द्वारा इस बार का थीम हैं – हाँ ! हम टीबी को खत्म कर सकते है। अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम. ‘ स्टाप टीबी पार्टनरशिप’ का भी विश्व स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी महामारी से निपटने के लिए आशा को प्रेरित करना और उच्च-स्तरीय नेतृत्व, निवेश में वृद्धि, WHO की नई सिफारिशों को तेजी से अपनाना, त्वरित कार्रवाई और बहुक्षेत्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करना है। टी.बी. को 2025 तक समाप्त करने की कोशिशों के तहत राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम ने बेहद महत्वपूर्ण बदलाव किए जिनमें सफलता भी मिली है, भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय टी.बी. संक्रमित लोगों की मदद करने वाली नीतियों को बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है, इसका एक उदाहरण निक्षय पोषण योजना है I इस योजना के तहत टी.बी. संक्रमित को इलाज के दौरान हर महीने पोषण संबंधी सहायता दी जाती है I”
डॉ पाठक ने ट्यूबरक्लोसिस के लक्षण को विस्तार पूर्वक समझाते हुए बताया कि यदि आपको ये लक्षण हैं तो तुरंत टी.बी रोग विशेषज्ञ से संपर्क करे, जिसमे तीन सप्ताह से अधिक समय तक खांसी होना, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ होना, शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना, सीने में तेज दर्द होना, अचानक से वजन का घटना, भूख में कमी आना और बलगम के साथ खून आना हैं I टी.बी के बचाव के लिए मुख्यत: जिन बातो को ध्यान में रखना चाहिए वो हैं अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपनी दवा ठीक समय व पूरी अवधि तक लेनी चाहिए, इधर-उधर न थूके, सफाई का विशेष ध्यान देवे, टी.बी रोगी जब भी छिके, अपने रुमाल से मुहँ अवश्य ढके, हमेशा हवादार व साफ़ सुथरी जगह पर रहे I टी.बी के मरीजों में नियमित भोजन जिसमे प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन हों, जैसे हरी सब्जियां, दुघ, अंडा आदि का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता हैं I ”
डॉ पाठक ने आगे बताया कि – “ब्रेथ ईजी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रात: ९ से अपराहन १२ बजे तक नि:शुल्क ओ.पी.डी की सुविधा मरीजो को दी जाती हैं I ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, क्लिनिक, जन जागरूकता रैली, मोबाइल कैंप प्रमुख हैं I
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal