सर्वेश श्रीवास्तव
शाहगंज (सोनभद्र)। नवरात्रि पूजन व ईद को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर रविवार को स्थानीय पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक स्थानीय लोगों के साथ संपन्न हुई। बैठक

में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि अलविदा जुमा, ईद तथा चैत्र नवरात्र को सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ सभी मनाए। एक दूसरे के त्योहारों का हर किसी को सम्मान करते हुए आने वाले पर्व को बेहतर ढंग से मनाए। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न आए। इस मौके ग्राम प्रधान प्रफुल्ल कुमार, जलील खान, राहुल सिंह, इरशान खान, अमर बहादुर सिंह, सुरेश सिंह, राजकुमार केसरी, सेराज, अमरनाथ सिंह सहित स्थानीय पत्रकार मौजूद मौजूद रहे।