मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक हुआ घायल

संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पप्पू उर्फ सुरेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी रौप मलुवा टोला जो अपने घर से झगड़ने के बाद चुर्क अरौली गांव के सामने ट्रेन लाइन पर आत्महत्या करने कि नियत से चला गया था जो कि आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गया। उसके पैर एवं सर पर चोट लगने से बेहोश हो गया स्थानीय ग्रामीणों ने जिसकी सुचना रेलवे पुलिस को बताया रेलवे पुलिस को सूचना मिलते ही घायल युवक को रेलवे पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लोढ़ी इलाज हेतु भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है परिजनों को सुचना भेजा गया है। परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Translate »