महावीरी शोभायात्रा के दौरान अराजक तत्वों पर रहेगी पैनी नज़र – एसडीएम

अनपरा सोनभद्र ।बुढ़वा मंगल पर ऐतिहासिक हिंदुत्व महाकुम्भ महावीरी झंडा महोत्सव की तैयारियों क़ो लेकर अनपरा थाने मे उप जिलाधिकारी निखिल यादव की अध्यक्षता में पिपरी सर्किल के सीओ अमित कुमार एवं थाना प्रभारी शिव प्रताप बर्मा के मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में महावीरी शोभायात्रा के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता महावीरी शोभायात्रा की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि महावीरी

शोभायात्रा जुलुश को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल रहेगी कही आप लोगो को लगे कि कोई अराजक तत्व कार्यक्रम में व्यवधान डालने की कोशिश करे तुरन्त सूचित करें।महावीरी जुलुश में शस्त्र प्रदर्शन न करें, उन्होंने कहा कि डीजे में कोई अश्लील गाना न बजाया जाय।साफ सफाई के लिये नगर पंचायत के लिये निर्देशित किया।उप जिलाधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि महावीरी शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान अराजक तत्वों पर पैनी नज़र रहेगी।अगर किसी के द्वारा कार्यक्रम किसी भी प्रकार का अवरोध पैदा किया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।इस अवसर भाजपा अनपरा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला, कृष्णा सिंह,रवि सिंह,रतन कुमार गुप्ता सहजाद अली,अयूब खान नायला, सुधाकर यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Translate »