खत्री मित्र मंडल के होली मिलन समारोह फागुनोत्सव खूब उड़े अबीर गुलाल!

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी

वाराणसी । चौकाघाट स्थित हेरीटेज पैलेस में खत्री मित्र मंडल की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसका नाम रखा गया “फागुनोत्सव”। हेरीटेज पैलेस रूफटॉप के खुले मंच पर सायंकाल 7 बजे से संस्था के सभी महिला पुरुष सदस्य परिवार के साथ उपस्थित होने लगे सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और एक दूसरे को होली की

बधाई दी। होली पर आधारित विभिन्न फिल्मी गीतों पर सभी ने खूब जमकर डांस कर मस्ती किया। सबने खूब मस्ती की एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और मनोरंजक कार्यक्रम , रंग बिरंगे गेम ,बरसाने की फूलों की होली ,राधा कृष्ण के नृत्य आदि कार्यक्रमों एवं बनारसी ठंडाई और सुस्वादिष्ट व्यंजनों के साथ

इस मस्ती भरी शाम का आनंद उठाया । अध्यक्ष खत्री यतींद्र कथूरिया, सचिव हिमांशु पसरीचा, कोषाध्यक्ष अभिषेक मेहरोत्रा, महिला संयोजिका नेहा अरोड़ा, आरती अरोड़ा। आज के कार्यक्रम के संयोजक खत्री सौरभ कपूर, खत्री राजुल कपूर,
खत्राणी निशा चोपड़ा, खत्राणी हिना मेहरोत्रा, एवं अन्य लोग शामिल हुए।

Translate »