लाठी डण्डे से हमलावर एक ही परिवार को मारकर किया लहुलुहान, 6 घायल

भूत प्रेत के चक्कर में छोटे भाई की पत्नी ने मौके से बुलवाकर घटना को दिया अंजाम।

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महुआव शनिवार शाम गांव में कोहराम मच गया। जब कि एक ही मौर्या परिवार के दो भाईयों परिवार के बीच में भूत प्रेत के चक्कर में छोटे भाई की पत्नी ने बड़े भाई के उपर भूत प्रेत करने

का आरोप लगा कर आपस में इतना बढ़ा मामला आगे बढ़ गया कि छोटे भाई की पत्नी ने अपने मैयके से दर्जन भर लोगों को बुलवाकर घर में घुस कर हमलावरों ने बड़े भाई के पुरुष महिलाओं को लाठी डण्डे से जमकर मार पीट लहुलूहान कर फरार हो

गये। जब इसकी सुचना प्रधान व्दारा चोपन पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची चोपन पुलिस सभी घायलो को एम्बुलेंस व्दारा जिला चिकित्सालय भेज दिया।जिसमें एक महिला के सर में चोट लगने से हालत गम्भीर थी।जिसमें घायलों में बुच्चू मोर्या,65 वर्ष, पुत्र लुरझुर,हिरावती 62 वर्ष पत्नी बुच्चू मोर्चा, मुन्ना मौर्या 36 पुत्र बुच्चू मोर्या,कच्चन 32वर्ष पत्नी मुन्ना मौर्या, बुल्लु मौर्या 30 पुत्र बुच्चू मौर्य, प्रीया 28 वर्ष पत्नी बुल्लु मौर्या सभी एक ही परिवार के सदस्य महुआव कला के निवासी थे।

Translate »