अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवक घायल

ओमप्रकाश रावत

विंढ़मगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गतगत ग्राम हरनाकछार तिराहा पर आज प्रात एन एच पर सड़क दुघर्टना हुआ जिसमें पूर्व प्रधान बंशीधर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढ़मगंज हारना कछार में रोड पर पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्येक दिन की तरह आज भी किसी कार्य हेतु अपने घर से निकलकर दूसरी तरफ जा रहे थे तभी

रोड क्रॉस करते समय विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही वह गिर गये सर और सीने पर गंभीर चोट लगी। आनंन फानन में घर वाले और बगल के लोग दौड़कर उन्हें उठाया और तत्काल किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी तरफ आज कोन विंढ़मगंज के जंगल में आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं उसी के क्रम में आज पुनः प्रातः दो मोटरसाइकिल बीच जंगल ओझा पहाड़ी में गड्ढा बचाने के क्रम में टकरा गई। मोटरसाइकिलों का आपस में भिड़ंत होते ही चीख पुकार शुरू हो गई वहीं राहगीरों की मदद से अशोक यादव पुत्र शिव मंगल यादव 35वर्ष रामगढ़ कोन सोनभद्र तथा अंकुश राज यादव पिता प्रेमचंद यादव उम्र 14 वर्ष नेरुईयादामर कचनरवा सोनभद्र उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंढ़मगंज में लाया गया जहां दोनों को हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया।

Translate »