संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चुर्क चौकी अंतर्गत सहिजन खुर्द के पंचमुखी महादेव मंदिर चौराहे के
समीप शनिवार सुबह दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार व्यक्ति घायल हो गए सभी घायलो को स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया जहां घायल चारों व्यक्तियो का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि चुर्क

गांव निवासी रामा पुत्र बेचन अपने पुत्र रजनीश उम्र 18 वर्ष के साथ राबर्ट्सगंज काम करने जा रहे थे तभी विपरीत दिशा राबर्ट्सगंज से चुर्क स्थिति हरसेवानन्द विद्यालय परीक्षा देने जा रहे मोटरसाइकिल सवार से अमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार सभी चारों व्यक्ति घायल हो गए जिसमें रामा पुत्र बेचन उम्र 42 वर्ष निवासी चुर्क गांव का पैर तथा रवि पुत्र सुनील निवासी पुसौली उम्र 35 वर्ष का हाथ फेक्चर हो गया दो व्यक्तियों को मामुली चोट लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी चारों व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सुनील कुमार अपने हमराहियों के साथ जिला अस्पताल लोढ़ी पहुंच गए।