वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न, बच्चे किए गये पुरस्कृत

ओमप्रकाश रावत

विढंमगंज-सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा के कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके पहले खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आये ग्राम प्रधान श्रीमती तारादेवी व विशिष्ट अतिथि एस एम सी अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, संजय

कुमार गुप्ता, सीता देवी व राहूल रंजन ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। खेल का उदघाटन ग्राम प्रधान व SMC अध्यहा ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर व फिता काटकर किया। 50 मी० दौड़ प्राथमिक वर्ग में मोरेज, बबलु शर्मा , राशि व काजल कुमारी प्रथम व द्वितीय तथा 100 मी० उच्च

प्राथमिक वर्ग में हर्ष, मयंक, आर्यन, कोमल, लक्ष्मी व ज्योति यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में सैफ, हर्ष व प्रतिक ने बाजी मारी। कबड्डी व खो-खो तथा बेडमिंटन में भी बच्चों ने दम-खम दिखाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान तारा देवी एवं प्रधानाध्यापक राजकमल यादव

ने खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभ कामना देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा दिया जाना भी बेहद जरुरी हो गया है क्योंकि खेलों से शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक विकास भी होता है और भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। खेलों में कुशल संचालन ज्ञानेन्द्र कुमार श्वेता जायसवाल, शालिनी कुमारी, चंचला संगीता, अनुराग तिवारी, पद्‌मावती देवी व वरिष्ठ शिक्षिका अंजूरानी ने किया।

Translate »