रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस दौरान विभिन्न समस्याओं से युक्त कुल 37 जनशिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसमें दो मामलों मौके पर

व एक मामले का टीम भेजकर निस्तारण किया गया।शेष मामलों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने कहा कि फरियादियों के शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही संबंधित विभाग के अधिकारी ना करे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें।इस मौके तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल, सीओ पिपरी अमित कुमार,बीडीओ म्योरपुर हेमंत सिंह, सहित अन्य विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal