रेनुसागर में प्रतिभा कूट-कूट कर भरा है, उसे सिर्फ निखारने की जरूरत- आरपी सिंह

“दिशिता एवं दृष्टि “महिला मंडल रेनुसागर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

अनपरा-सोनभद्र। हिण्डालको रेनुसागर में दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह के कुशल नेतृत्व में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर हिण्डालको रेनुसागर प्रेक्षागृह के प्रांगण में आयोजित अदभुत अलौकिक भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिये श्रद्धालुआ का उमड़ा जनसैलाब।इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिण्डालको

रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि दृष्टि एवं दिशिता मण्डल की अध्यक्षा के मार्गदर्शन में इस तरह के आयोजनों ने न केवल स्टाफ अधिकारियों के महिलाओं एवं श्रमिक कर्मचारियों के महिलाओं,युवतियों एवं बच्चों को मंच प्रदान किया, बल्कि उनकी प्रतिभाओं को निखारने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और

उत्साह और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया हैं।आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेनुसागर में प्रतिभा कूट-कूट कर भरा है उसे सिर्फ निखारने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि दिशिता महिला मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा परियोजना के आस-पास के गावों एवं सुदूरवर्ती गावों के महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सार्थक प्रयास कर रही है। हिन्डाल्को रेनुसागर इस समय नवरात्र के जश्न में डूबा हुआ है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं। साथ ही शक्ति के इन स्वरूपों का उत्सव के रूप में भी मनाते हैं।कर्यक्रम का शुभारंभ गणेश बन्दना से प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में दृष्टि एवं दिशिता महिला मंडल की सदस्याओं ,परियोजनाओं के इंजीनियर युवतियों एवं बच्चों ने एक से एक बढ़कर शानदार प्रस्तुति में “महिषासुर मर्दनी ” “रक्तबीज संहार “की जीवंत प्रस्तुति ने जहाँ एक तरफ श्रद्धालुओं के रोंगटे खड़े कर दिये,वही डांडिया एवं गरबा भक्ति नृत्य की प्रस्तुति ने खचाखच भरे प्रांगण में लोगों को तालियां बजाने के लिये मजबूर कर दिया।इसके पूर्ब प्रेक्षागृह के प्रांगण में माँ दुर्गा ,गणेश ,लक्ष्मी ,माँ सरस्वती एवं भगवान कार्तिकेय की आकर्षक प्रतिमा की श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा महा सप्तमी पर नव पत्रिका स्नान ,पूजा ,पुष्पांजलि ,भोग निवेदन एवं आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रा त्रिपाठी एवं पूनम तिवारी ने किया। इस अवसर पर मनीष जैन संजय श्रीमाली ,थाना प्रभारी अनपरा पंकज पांडेय , प्रणव सोनी,अनिल झा ,संदीप यावले वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर,अतुल शाह ,संजय द्विवेदी, आर पी सिंह,चंद्रमौली मिश्रा ,सदानन्द पांडेय ,चंद्रशेखर पांडेय समित मण्डल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।धन्यबाद ज्ञापित दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने की।

Translate »