सोनभद्र। थाना पिपरी पर लगभग एक महीने पुर्व लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हिन्डाल्को कम्पनी का माल एल्यूमिनियम कुल भार 29.825 मिट्रिक टन कीमत 9175051 रुपया है जो दिनांक-31.07.2024 को वाहन लोड कर हिन्डाल्को रेनुकुट से जे0एस0डब्लू स्टील लिमिटेड डोल्वी महाराष्ट्र भेजा गया था। उपरोक्त ट्रक युनुस अंसारी पुत्र अब्दुल रसीद निवासी पोस्ट जरवा, थाना जरही, जनपद हजारीबाग (झारखण्ड) के नाम

से पंजीकृत है जो एल्यूमिनियम माल को डोल्वी महाराष्ट्र भेजा गया था अभी तक माल नही पहुंचा माल रास्ते में वाहन स्वामी की साजिश से वाहन चालक द्वारा गायब कर दिया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-119/2024 धारा 316(3), 318(4), 61(2), 319(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग के खुलासा तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु पुलिस

अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में थाना पिपरी की संयुक्त गठित टीम की गयी। जिस क्रम में गठित टीम द्वारा आज मंगलवार को समय करीब 11.00 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना पिपरी अन्तर्गत खाडपाथर के जंगलों में एक ट्रक संख्या MH 12 NX 3068 लदी हुई एल्युमिनियम को दुसरी ट्रक संख्या MH 48 CQ 2382 में लोड़ कर रहे 10 टन एल्यूमिनियम (कीमती 31 लाख रुपये) के साथ 03 अन्तर्राज्जीय अभियुक्तगण इस्माइल पीर मोहम्मद शेख पुत्र स्व0 पीर मोहम्मद निवासी अन्नासाम नगर चिचंवड 18, थाना पिपरी, जनपद पूणे, महाराष्ट्र उम्र 65 वर्ष,अजमत अली उर्फ अमजद खान पुत्र आशरफ उल्लाह खान निवासी जीन्सी खास गेट, थाना जीन्सी,जनपद औरंगाबाद, महाराष्ट्र उम्र 36 वर्ष,सैय्यद फजल पुत्र सैय्यद बादशाह निवासी भरत नगर बालूज, थाना बालूज, जनपद औरंगाबाद, महाराष्ट्र उम्र 37 वर्ष को पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी व वरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पुलिस ने पूछताछ की तो अभियुक्त इस्माइल पीर मोहम्मद शेख ने बताया कि ट्रक संख्या MH 12 NX 3068 मेरे नाम से पंजीकृत है । मेरे सहयोगी अजमत अली, सैय्यद फजल व वारिस अली सभी लोग ट्रक ट्रांसपोर्ट व भंगार का कार्य करते है । वारिस अली ने फोन से सूचना दिया कि वह अपने साथी विद्यासागर मिश्रा व राजा मियां के माध्यम से हिन्डालको कम्पनी रेनुकूट सोनभद्र से एल्युमिनियम की सिल्ली को ट्रक संख्या JH 02 AZ 5761 की फर्जी कागजात, फर्जी एग्रीमेंट व फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर औरंगाबाद व पुणे में एल्युमिनियम की सिल्ली को बेचने के उपरान्त शेष बची हुई सिल्ली को झारखण्ड व बिहार में ले जाकर छोटे-मोटे कबाडियों को बेचने की योजना बनाई थी । अभियुक्तों को गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 राजेश चौबे, चौकी प्रभारी रेनूकूट थाना पिपरी सोनभद्र, हे0का0 प्रकाश सिंह, सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र,का0 प्रदीप कुमार, का0 सिकन्दर सरोज, थाना पिपरी सोनभद्र शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal