रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी कस्बा स्थित बहुउद्देशी मैरिज हॉल मे आज शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे विश्व पर्यटन दिवस को लेकर मेजर ध्यानचंद सोसाइटी व पर्यावरण /पर्यटन प्रेमी अनमोल अग्रहरि के तत्वाधान में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीत सिंह खरवार (एससी /एसटी उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विश्व पर्यटन दिवस को लेकर चर्चाएं की गई, जिसमें कई वरिष्ठ वक्ताओं ने पर्यटन को लेकर अपने विचार रखे। वक्ताओं के क्रम में डाॅ लवकुश प्रजापति ने अपने संबोधन कहा कि विश्व पर्यटन दिवस आज पूरा विश्व मान रहा है । पर्यटन एक मेलजोल का स्थान, जिससे देश-विदेश के लोग उस स्थान को देखने समझने व ज्ञान लेने के लिए
इकट्ठा होते हैं ।उन्होंने वास्को द गामा के, अफ्रीका के केप ऑफ गुड होप,का चक्कर लगाकर यूरोप से भारत पहुंचने वाले पहले व्यक्ति के रूप में उन्हें जाना जाता है,जिस तरह से भारत पहुंचने से पहले दक्षिण अफ्रीका के तट पर उतरकर व्यापार किया था ,ठीक उसी प्रकार पर्यटन को ज्ञान के लिए भी जाना जाता है। हमें भी अपने पर्यटन को हर क्षेत्र से मजबूत करने के लिए प्रयास करना चाहिए, विश्व के बीती
इतिहास के चित्रों का वर्णन भी सोनभद्र के विभिन्न स्थानो पर देखने को मिलता है। यहाँ की प्राकृतिक वातावरण जल ,जंगल ,नदियो का समागम, मनोरंज, संस्कृति सभ्यता वेश ,भूष ,गीत संगीत देखने को मिलती है । वैश्विक रूप से सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यो को बढ़ाने एवं आपसी समझ को बढ़ाने में पर्यटन के द्वारा सहायता मिलता है। उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता का दिल से आभार व्यक्त किया। वही विंदवासनी जयसवाल ने विश्व पर्यटन दिवस पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन को प्राकृतिक व अप्राकृतिक बातो से जाना जा सकता है। किसी पर्यटन को विकसित करने के लिए किसी भी देश राज्य को विकसित होना अति आवश्यक होता है किसी भी देश में तीन तरह की स्थितिया होती है ,जिसमें विकसित और अविकसित एवं विकासशील स्थितियों पर भी निर्भर करता है। चेयरमैन दुद्धी ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष खुशी का दिन है, पर्यटन को लेकर जनपद सोनभद्र में पर्यटन के बहुत सारे प्राकृतिक वातावरण पुरानी ऐतिहासिक धरोहर किले मंदिर आदि स्थापित है, जिनका सृजन कर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं क्षेत्र में रोजगार व्यवसाय लोगों को प्राप्त होंगे ,सोनभद्र
के सभी प्राकृतिक स्थलों का संपूर्ण विकास एक रोपवे निर्माण, बाबा विश्वनाथ धाम से बाबा वंशी धाम काशी से झारखंड ग्रीन कारीडोर जिससे बाहरी पर्यटको का जिले मे आवागमन होगा,और दुद्धी सहित अन्य क्षेत्रों का विकास होगा । कार्यक्रम को अंत में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है ,जिन्होंने पर्यटन को लेकर देश को बहुत बढ़ावा दिया है ।देश के कई स्थानों पर कॉरिडोर भव्य मंदिर राज्यों के श्रमिक स्थान को पर्यटन के दृष्टिगत विकसित करने के लिए पूरे मनोनयन से प्रयास किया है ,जिसमें जनपद सोनभद्र के विभिन्न स्थानों पर पर्यटन की दृष्टिगत विकास हो रहा है। पर्यटन के विकास को लेकर मेरे द्वारा जो भी प्रयास होंगे वह मे पूरे मनयोग के साथ इस क्षेत्र के लिए करूंगा। इस अवसर पर दुद्धी को जिला और विभिन्न स्थानो को वृहद पर्यटन स्थल बनाने की बात कही,विश्व पर्यटन दिवस पर आए हुए सभी लोगों का एससी/ एसटी आयोग उपाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।अंत में मेजर ध्यानचंद अकादमी के खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर उन्हे सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता के द्वारा किया गया।
इस मौके पर श्रवण सिंह गोंड, चेयरमैन कमलेश मोहन, डा लवकुश , सुमित सोनी, वरिष्ठ नेता रामेश्वर राय, अमरनाथ जयसवाल, विन्देशरी जयसवाल, शिव शंकर गुप्ता, ओंमकार नाथ,कृष्णा एडोकेड ,अवधेश जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।