दिल्ली के सुविख्यात आलोचक एवं समीक्षक डॉक्टर ओम निश्चल होंगे मुख्य वक्ता
सरकार द्वारा सम्मानित प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान
सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। गीत कस्तूरी साहित्यिक संस्थान के बैनर तले 29 सितंबर रविवार को राबर्ट्सगंज सोनभद्र में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी के संवर्धन और रचना धर्मिता के आयोजन के साथ-साथ जनपद की लोकप्रिय सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉक्टर रचना तिवारी की दो पुस्तकों - मेरे गीत तुम ही से जन्मे और झील में उतरी नाव का विमोचन सुविख्यात समीक्षक - आलोचक डा.ओम निश्चल के मुख्य आतिथ्य मे होगा। इस दौरान सरकार द्वारा विभिन्न विधाओं में सम्मानित प्रतिभाओं को संस्थान

द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गीत कस्तूरी साहित्यिक संस्थान की निदेशक गीतकार डॉक्टर रचना तिवारी ने बताया कि साहित्यानुरागी गण मान्य नागरिकों, साहित्यकारों, पत्रकारों की उपस्थिति मे सुविख्यात समीक्षक- आलोचक डॉक्टर ओम निश्चल, जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर, दैनिक देश पथ लखनऊ के सलाहकार संपादक -समीक्षक राजीव कुमार ओझा, प्रयागराज के संस्कृति, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका अदा करने वाले अशोक कुमार पाठक के हाथों डाक्टर रचना तिवारी की दो नव प्रकाशित कृतियों-मेरे गीत तुम्हीं से जन्मे और झील मे उतरी नाव का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि दिल्ली से इस सारस्वत यज्ञ मे शिरकत करने आ रहे डॉक्टर ओम निश्चल बहैसियत मुख्य वक्ता रचना तिवारी के साहित्यिक अवदान और दोनो पुस्तकों पर प्रकाश डालेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal