रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने शनिवार की दोपहर कचहरी गेट के मुख्य द्वार पर न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी तहसील का बॉर्डर जनपद मुख्यालय से 150 किलोमीटर की दूरी पर है। तीन प्रांत से घिरा हुआ है यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य पिछड़ा, नक्सल

प्रभावित क्षेत्र है। दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग पिछले 30 वर्षों से किया जा रहा है। कहा कि चुनाव के दौरान प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों व नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था।इसलिए चुनावी वादा पूरा करते हुए दुद्धी को जिला बनाया जाए और विकास कराया जाए। इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद यादव, सत्यनारायण यादव एडवोकेट, आशीष गुप्ता राकेश कुमार अग्रहरी, सन्नो बानो, कृष्णा कुमार, संजय यादव, अमरावती देवी, श्रीकांत सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण व मोर्चा के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal