हिण्डालको रेनुसागर में बड़े ही धूमधाम से श्रीगणेश उत्सव
अनपरा सोनभद्र। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हिण्डालको रेनुसागर में बड़े ही धूमधाम से श्रीगणेश उत्सव मनाया गया। स्थानीय पैराडाइज प्रेक्षागृह में हिण्डालको रेनुसागर द्वारा आयोजित श्रीगणेश उत्सव में श्रीगणेशपूजा में मुख्य यजमान के रूप में रहे हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह सपत्नी दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह एवं संजय श्रीमाली एवं सपत्नी कविता माली ने पूरी
विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की,तत्पश्चात आरती उतारकर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाए।वही देर शाम तक भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने श्रीगणेश की बहुत ही मनोहारी सुंदर सजी आकर्षक झांकी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करने के पचात सेल्फी प्वाइंट पर अपने -अपने कैमरे कैद करते नज़र आये। आयोजित भक्तिमय संगीत के कार्यक्रम में रेनुसागर के संगीतकारों ने भक्तिमय गीत प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मोनिका श्रीवास्तव द्वारा घर मे पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो भक्तिमय गीत गणेश बन्दना प्रस्तुत कर किया ।तत्पश्चात कार्यक्रम गति प्रदान करते हुये रेनुसागर के संगीतकार संतोष कुंजमन ,गौतम घोषाल ,ओ पी पांडेय ,नीतू
विश्वकर्मा,संदीप मिश्रा ,आनन्द सिंह,अर्जुन तिवारी सहित आधा दर्जन से अधिक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति मय गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे यूनिट हेड आर पी सिंह संगीत कलाकारों
का स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन करते हुये अपने संबोधन में कहा कि रेनुसागर में प्रतिभा कूट कूट कर भरा है सिर्फ निखारने की जरूरत है। इस अवसर पर नविंद्र पाठक,मनु अरोरा सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओ की गरिमामय उपस्थित बनी रही।कार्यक्रम का सफल संचालन सृजनी दास ने किया।