संपूर्ण समाधान दिवस में आए 51 मामले, चार मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। शनिवार को दुद्धी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नवागत एसडीएम निखिल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान भूमि विवाद सहित अन्य मामलों के कुल 51 जनशिकायती पत्र आये जिसमें 3 मामलें का निस्तारण मौके पर तथा 1 मामले का

निस्तारण टीम भेजकर करवाया गया। शेष 47 मामलों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि फरियादियों के शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही संबंधित विभाग के अधिकारी ना करे अन्यथा उनके विरुद्ध

कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, सीओ पिपरी अमित कुमार, बीडीओ दुद्धी राम विशाल चौरसिया, बीडीओ म्योरपुर हेमंत सिंह, एबीएसए महेंद्र मौर्या सहित अन्य विभागों के अधिकारी व दुद्धी सर्कल के थानाध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Translate »