हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की` से गूंजा कस्बा
कस्बा समेत पूरे क्षेत्र में जन्माष्टमी का जश्न
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व का धूम रहा। पूरे क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। रविवार सुबह से ही लोग अपने-अपने कान्हा को सजाने के लिए कोई नए वस्त्र खरीद रहा था तो कोई उपहार देने के लिए खिलौने। घरों में सजने
वाली झांकियों की तैयारियां भी जोरो पर रही।अष्टमी तिथि की रात्रि में रोहिणी नक्षत्र योग में लड्डू गोपाल प्रगट उपरांत हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ से सारा कस्बा गूंज उठा। लड्डू गोपाल को विशेष मिठाइयों और पकवानों
का भोग लगाया गया। इस दौरान लोगों द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई। कस्बे के संकटमोचन मंदिर, मां काली मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, पंचदेव मंदिर, शिवाजी तालाब शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों के साथ ही घर-घर व गलियों चौराहों पर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम
मनाया गया। इस दौरान भारी भीड़ देखी गई। मठ मंदिरों पूजा स्थलों पुलिस थाना को रंग बिरंगे विद्युत झालरों से सजाया गया जो रात्रि में आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंदिरों में भजन कीर्तन में भक्त आनंद लेते व कृष्ण-भक्ति में डूबे हुए दिखे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद दिखी।