शाहगंज-सोनभद्र। सर्वेश श्रीवास्तव
थाना क्षेत्र शाहगंज के बरवा गांव की घटना।
बहते पानी में हाथ पैर धोने गया युवक बरवा से जमगाई सम्पर्क मार्ग पर पुल में पानी के तेज बहाव में बहा।
तेज बहाव पानी में गिरते ही शोर मचाने पर एक ग्रामीण ने पानी में कूदकर बचाने की थी कोशिश।
मृतक शैलेश सिंह पटेल उर्फ दीपक पुत्र रामेश्वर सिंह उम्र लगभग 27वर्ष निवासी बरवा।
रामेश्वर सिंह का छोटा पुत्र था मृतक युवक।
ग्रामीणों द्वारा सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस रही मौजूद।
तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने युवक को घटनास्थल से कुछ आगे ढुंढ निकाला।
डाक्टरों ने देखते ही युवक को किया मृत घोषित।
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
मृतक को एक पुत्र।
परिवार और गांव में छाया मातम।