दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। तहसील सभागार कक्ष मे शाम 5:00 बजे एडिशनल एसपी आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई बैठक के दौरान दोनों समुदाय के सम्मानित जनों के द्वारा अपने-अपने त्यौहारो को मनाए जाने की रूपरेखा को बताया गया साथी त्यौहार में होने वाली समस्याओं के बारे में भी

अवगत कराया गया,इस दौरान सिविल बार संघ के अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी ने कहा कि दोनों समुदाय के सम्मानित जन बैठे हुए है सभी आपसी तालमेल से दोनों त्यौहारों को मना सकते है,वही व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल कोई भी त्यौहार सद्भावना के साथ सभी लोग मिलजुलकर शांतिप्रिय ढंग से त्यौहार को मनाये ,लाला खान ने कहा कि कई त्यौहार ऐसे रहे की एक साथ मनाये गए है

चेहल्लुम के त्यौहार की तारीख फिक्स होती है इसमें सिर्फ फातया के समय को बढ़ाया घटा कर आगे पीछे किया जा सकता है। मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि त्यौहार आपको मनाना आप लोग शांति व भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण मे त्यौहार को मनाये किसी भी नई परंपरा की शुरुआत ना करें, कार्यक्रम की समापन पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल के द्वारा की गई।. इस मौके पर पंकज जयसवाल अध्यक्ष जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी बार एसोसिएशन एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कन्हैया लाल अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि सुरेंद्र अग्रहरि कलन खान सदर जामा मस्जिद, सेराज खान (सदर) लाला खान दिलीप पांडे राफे खान ग्राम प्रधान दिघुल जगत नारायण जीयुत कुशवाहा सभासद निरंजन गुप्ता सादिक खान सोनू खान,कस्बा इंचार्ज महेंद्र यादव सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal