संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी, मौत

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मुडीसेमर गांव में अफसाना बानो उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री तुफेल अहमद निवासी मुडीसेमर ने आत्महत्या कर ली किन कारणों से किया है स्पष्ट नहीं हो सका है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माता-पिता की दयनीय स्थिति है शबाना की शादी की बात कही चल रही थी, इसी को लेकर उसके घर में टेंशन चल रहा था। माता पिता शादी के खर्च को लेकर आपस में चर्चा करते थे, बारात का खर्चा कहां से उठा पायेंगे। तुफैल के दो बेटी और एक बेटा है। तुफैल दहाड़ी का काम करता है

कभी काम मिला कभी नहीं भी मिलता है । जिससे इसकी स्थिति खराब हो गई थी घर परिवार को चलाने के लिए अपने घर का दरवाजा भी बेच दिया था। सोने के लिए एक चारपाई भी नहीं है जमीन में सोते हैं। परिजनों ने अफसाना को कहा करते थे कि तुम अपनी सिलाई कढ़ाई में ध्यान दो, शादी कैसे होगी हम लोग देख लेंगे। गांव वालों का कहना है कि मृतका अफसाना बहुत अच्छी व्यवहार की थी बड़ी मुश्किल से माता पिता ने कर्ज लेकर फिलहाल ही में एक सिलाई मशीन खरिद कर दिया था बेटी सिलाई सिख रही है दो पैसा का आमदनी होगी पर ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। रात्रि में खा-पीकर मां-पिता बगल के कमरे में सोने चले गए सुबह हुई तो मां बेटी के कमरे में गई तो देखते ही होश उड़ गए बेटी दुपट्टा के सहारे झूल रही थी हल्ला हो करने पर आनन फानन में परिजन पहुंचे और दुपट्टा काट कर लड़की को नीचे उतारा। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान ने थाने को सूचित किया थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी हासिल कर शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है कि किन कारणों से फांसी लगाई है।

Translate »