शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। पवित्र सावन महीने की शुरुआत होते ही पूरे जनपद में भगवान भोलेनाथ जी के मंदिरों में बोल बम शिव भक्त कावरियों द्वारा श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया जाता है। इसी क्रम में
जनपद के बजरंग दल शाहगंज प्रखंड के तत्वावधान मे शाहगंज निवासियों द्वारा सावन मास में पड़ने वाले नागपंचमी पर्व के दिन सैकड़ों बोल बम नन्हे, मुन्ने बाल कावरियों द्वारा नाचते हुए राजपुर रोड पर स्थित सुदेशरी तालाब से जल भरकर लगभग सात किलोमीटर की पद यात्रा कर गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक करने की प्रथा विगत कई वर्षों से चली
आ रही है। इस वर्ष भी शुक्रवार की सुबह नागपंचमी पर्व के दिन सैकड़ों नन्हे मुन्ने बाल कावरियों द्वारा गेरुआ वस्त्र धारण कर सुदेशरी तालाब से जल भरकर पदयात्रा कर बोल बम का उदघोष करते हुए नाचते गाते हुए बोल बम कांवरिया गौरीशंकर मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किये। इस दौरान
रास्ते में पड़ने वाले गांव में लोगों ने नन्हे मुन्ने बाल कावरियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष मनोज केशरी, जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल आलोक पटवा, सोनू मोदनवाल, बंटी मोदनवाल, राजू मोदनवाल, रोहित चंद्रवंशी, पंकज सेठ, प्रिंस सेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।