31छात्र-छात्राओं मे टैबलेट हुआ वितरण
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। दुद्धी तहसील अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा के सशक्तिकरण के लिए शुक्रवार को आर एन पॉलिटेक्निक कॉलेज मझौली में प्रधानाचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे आर एन पॉलिटेक्निक कॉलेज के 22 छात्र-छात्राओं को जबकि राम नगीना फार्मेसी कॉलेज के 9 छात्रों को टैबलेट का वितरण

किया गया। चेयरमैन कमलेश मोहन ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के सराहनीय प्रयास से आज का युवा तकनीकी शिक्षा से सुसज्जित हो रहा है, विश्व में भारत का कद बढ रहा है, आज भारत को सम्मान से पूरा विश्व देख रहा और देश आगे निरंतर तरक्की व उन्नति कर रहा। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र कुमार अग्रहरी ने कहा कि बदले परिवेश में विकसित भारत की ओर

मजबूती से बढ़ रहें, भारत के नीव का कार्य युवा करेंगे। तकनीकी शिक्षा और अत्यधिक ज्ञान के दम पर 2047 तक विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। टेबलेट वितरण कार्यक्रम से पूर्व मां सरस्वती का स्मृति चिन्ह भेटकर नगर पंचायत अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, प्रबंधक राम नगीना सिंह यादव, कालेज के हेड हिमांशु शर्मा, सहित समस्त स्टाफ मौके पर मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal