घोरावल ब्लाक सभागार में कुपोषण को लेकर हुई बैठक

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। ब्लॉक सभागार में सोनभद्र विकास संगठन एवं आत्म शक्ति ट्रस्ट के माध्यम से जिले में पोषण को खत्म करने के उद्देश्य को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी गुरु शरन श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर शशि प्रभा व माधुरी सिंह रही।

कार्यक्रम की शुरुआत युधेश बेमिसाल ने गीत-दरिया की कसम मौजों की कसम ये ताना-बाना बदलेगा। तू खुद को बदल तब ही तो जमाना बदलेगा से किया। इसके बाद संगठन के प्रदेश एडवोकैसी धम्मे धांकर जिला अध्यक्ष महेश्वर चंद्रवंशी ने कुपोषण को लेकर विशेष चर्चा की बताया कि आज वर्तमान समय में प्रत्येक घरों में महिलाएं एनीमिया की शिकार हो रही हैं जिसका मुख्य कारण कुपोषण है। हम

सभी को संगठित होकर इस पर विशेष चर्चा करने की जरूरत है। बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि कुपोषण एक बहुत बड़ी चुनौती है हम सभी को मिलकर इसे खत्म करना होगा क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। मुख्य रूप से बैठक में कुपोषण को कैसे खत्म किया जाए इस पर चर्चा की गई। मौके पर जिला समन्वयक जोगेंद्र कुमार क्लस्टर टीम सदस्य सुनीता भारती बच्चा लाल विनीता यादव आशा समूह की महिलाएं समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »