ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाने पर उप निरीक्षक के पद पर तैनात उमेश राय कि बीती रात्रि सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण स्थानीय लोग काफी गमगीन है। सन क्लब सोसायटी व प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त की है। सन क्लब सोसायटी के द्वारा हनुमान मंदिर पर शोक सभा क्लब के संयोजक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें 2 मिनट का मौनन रखकर मृतक की आत्मा की

शांति के लिए हनुमान जी से प्रार्थना की गई। संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि थाने पर तैनात उप निरीक्षक उमेश राय काफी मृदु भाषी व सरल व्यक्तित्व के धनी थे बीते 25 नवंबर 2023 को विण्ढमगंज थाने पर उनकी पोस्टिंग हुई थी थाने पर तैनाती के दौरान अपने काम के प्रति पूरी निष्ठा के साथ किया करते थे। उमेश राय की निधन की खबर से हम सभी सोसायटी के लोग काफी शोकाकुल हैं। शोकसभा में राजेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, रविंद्र जायसवाल, आनंद जायसवाल, विकास कुमार, डीसी मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, पल्लू चंद्रवंशी, नंदकिशोर गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे। वहीं प्रेस क्लब विण्ढमगंज द्वारा प्रेस कार्यालय पर रामदास कुशवाहा के नेतृत्व में एक शोकसभा रखी गई। जिसमें मृतक उप निरीक्षक उमेश राय के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर पत्रकार प्रभात कुमार, सुमन कुमार, प्रेमचंद वर्मा, वीरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश रावत ,अजय कुमार, नंदकिशोर गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, पप्पू गुप्ता उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal