सर्पदंश से 55 वर्षीय महिला की हुई मौत, मचा कोहराम!

विंढमगंज-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हरनाकछार निवासी सीमा देवी उम्र लगभग 55 वर्ष पति नागेंद्र चंद्रवंशी को बीते दिन खेत में काम करने के दौरान किसी जहरीले जंतु ने काट लिया! जिससे महिला को कुछ देर बाद अत्यधिक दर्द होने लगा! जिसकी जानकारी

परिजनों को महिला ने दिया! आनन-फ़ानन में आसपास के लोगों कहने पर अस्पताल ना जाकर झाड़ फूंक करने हेतु किसी दूसरे गांव ले गए”! जब हालत बिगड़ने लगी तो आज बृहस्पतिवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया और अस्पताल के मेमो से विढमगंज थाने को सूचना दी गई! सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर मर्चरी हाउस भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई! इस मौके पर ग्राम प्रधान निरंजन सोनी पूर्व प्रधान यदुनाथ यादव, रामलाल, अवधेश विनोद, जितेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे!

Translate »