हाईबा ट्रक पहाड़ी पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़! रवि कुमार सिंह

वन देवी मंदिर के पास कोयला लेकर आ रही हाईबा ट्रक पहाड़ी पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी l

निगाई (एमपी )से रायगढ़ छत्तीसगढ़ कोयला लेकर जा रही हाईवा ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से सीधा वन देवी मंदिर के पास गिरी!

हाईवा ट्रक पर दो लोग सवार में से एक की हुई मौत. जिसमे वाहन स्वामी/चालक वीरेंद्र दुबे निवासी मिर्जापुर व खलासी देवेंद्र गढ़वा जिला सवार रहे,

पिपरी थाना क्षेत्र के रिहन्द बांध जाने वाली मार्ग की दुर्घटना.

बीती रात्रि लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही!

दुर्घटना ट्रक में फंसे खलासी को घंटो बड़ी मशक्कत कर सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला

मोड पर नही मुड़ने से हाईबा ट्रक कई फीट नीचे सीधा वन देवी मंदिर से कुछ दूर गिरी!

दुर्घटना में चालक की दर्दनाक मौत!खलासी की बची जान!

मृतक शव को पुलिस ने ट्रक के केबिन से बाहर निकलवाया और कब्जे में ले पीएम हेतू भेजा.

दुर्घटना के बाद घंटो लगी सड़क पर जाम.

घायल का एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजवाया गया l

कई घंटे के बाद दुर्घटना हाईवा ट्रक को सड़क किनारे करा यातायात को बहाल कराया गया.

Translate »