दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। दशम अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर एसबीएस इण्टर नेशनल स्कूल खजुरी में योग दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस दौरान शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा सामुहिक योगा अभ्यास किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को संदेश देते हुए चांद मोहम्मद ने बताया कि

योग का तात्पर्य योगाभ्यास जोड़ने से है हमारे प्रधानमंत्री सामुहिक योगाभ्यास से लोगो को जोड़ने का काम कर रहे हैं। राहुल जायसवाल ने कहा कि यह दशम अंतराष्ट्रीय योगाभ्यास आयुष मंत्रालय की तरफ से दशवें योगा दिवस पर मनाया जा रहा है। इस सामुहिक योगाभ्यास से मनुष्य के

तन-मन, मंतिष्क स्वस्थ और निरोगी होता है और मनुष्य के सारे विकार नष्ट हो जाता है जहाँ ईश्वर का वास होने लगता है। शिक्षिका कविता सिंह ने संदेश दिया कि सामुहिक योगाभ्यास से लोगों में आपसी तालमेल बना रहता है, मन, मस्तिष्क में नई ऊर्जा मिलती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र

मोदी चाहते हैं कि सबका विकास हो आपस में सब मिलकर काम करें और ऊर्जावान बनानें की बात कही। इस दौरान

अध्यापक प्रशांत कुमार मिश्रा, आनंद जायसवाल, सुनील कुमार यादव, चांद मोहम्मद, रमाशंकर सिंह, राहुल जायसवाल, अध्यापिका कविता सिंह, प्रमिला राव, सुप्रिया, प्रिया, विनीता सिंह, जाह्नवी पांडे सहित अन्य ने भाग लिया।

Translate »