वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

काशी से लगातार तीसरी बार सांसद बनने पर काशी की जनता का आभार जताने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!


पुलिस लाइन से दशाश्वमेध घाट तक पीएम मोदी का ढोल नगाड़े, शंखनाद, डमरू दल के साथ पुष्प वर्षा कर हुआ भव्य स्वागत


वाराणसी(पुरुषोत्तम चतुर्वेदी)। काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहंदी ग्राम गंज में सभा को संबोधित किया। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 20000 करोड़ सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया। इसके पश्चात पुलिस लाइन पहुंचे। यहां से

प्रधानमंत्री कार द्वारा दशाश्वमेध घाट आरती के लिए निकले। रास्ते भर उनका भव्य स्वागत हुआ। इसी स्वागत के क्रम में चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल के पास नवनिर्वाचित एमएलसी धर्मेंद्र राय के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका ढ़ोल, नगाड़े, बैंड बाजा के साथ पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर हर महादेव के नारे के साथ और पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।

Translate »