वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे व्यक्ति की खुद के बोलेरो से दबने के कारण हुई मौत

गांव के ही परिचित की बेटी का था तिलक समारोह,

बोलेरो के बैक होने से हुआ हादसा बाल बाल बचे बोलेरो पर अन्य सवार

म्योरपुर-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के झीलों खमरिया गांव के समीप रविवार को देर रात्रि तिलक समारोह में जा रहा बोलेरो गाड़ी का चालक हादसे का शिकार हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस बीच गाड़ी में सवार छः अन्य लोग बाल बाल बच गए। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगो ने उक्त व्यक्ति को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर लाया,जहां डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया तथा मेमो के माध्यम से म्योरपुर पुलिस को घटना की सूचना दिया। जानकारी होने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच गई और उसके साथ आए लोगों से इस हादसे के बारे में पूछताछ किया। साथ मे आए लोगों ने मृतक की पहचान भागीरथी उम्र (45)  पुत्र रामजतन यादव निवासी कचन के रूप में किया। उधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दिया,पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई।

तिलक समारोह में जाते समय रास्ता भटक जाने के बाद हुआ हादसा

मृतक के परिजन तथा गाड़ी में मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक भागीरथी गांव के ही परिचित रामकेश्वर विश्वकर्मा की लड़की के तिलक समारोह में शामिल होने अपने निजी बोलोरो गाड़ी से पिंडारी गांव जा रहा था। गाड़ी में गांव के ही और 6 लोग बैठे थे। भागीरथी स्वयं ही गाड़ी चला रहा था। गाड़ी जब झीलो खमरिया गांव पहचा तो भागीरथी रास्ता भूल गया और वह चढ़ाई पर गाड़ी रोक नीचे उतर कर मोबाइल से बात करने लगा। इसी दौरान गाड़ी बैक हो गया गाड़ी को पीछे आता देख भागीरथी रोकने का प्रयास करने लगा तभी गाड़ी उसके उपर चढ़ गई, तेजी से पीछे की ओर गाड़ी को जाता देख अंदर बैठे लोगो में चीख पुकार मच गया वो सभी अपने आप को बचाने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोल कूद गए और गाड़ी को किसी तरह रोका। गाड़ी रुकने के बाद लोग भागीरथी के पास दौड़ते हुए पहुंचे। आसपास मौजूद लोगों की मदद से भागीरथी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उक्त को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया और सभी दहाड़े मारकर रोने लगे। मौजूद लोग उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दिखे। मृतक भागीरथी के दो बच्चे थे जिसमें एक लड़की एक लड़का है।

पुलिस ने बताया की म्योरपुर सी एच सी द्वारा मोमो के माध्यम से उक्त घटना का पता चला मृतक भागीरथी पुत्र रामजतन कंचन गांव का है गांव के ही विश्वकर्मा परिवार के तिलक समारोह में सामिल होने जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Translate »