अब एक ही छत के नीचे रोजेयर में चार स्वादिस्ट व्यंजनों का लाभ उठाएंगे काशी वासी व पर्यटक

प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय मुख्य ट्रस्टी काशी विश्वनाथ मंदिर ने किया शुभारंभ

रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी


वाराणसी। मां अन्न्पूर्णा एवं बाबा विश्वनाथ की असमी कृपा से गोलघर कचहरी स्थित नवीनतम रोजेयर प्रतिष्ठान का मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय मुख्य ट्रस्ट्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय ने रोजएयर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता दिलीप गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठान काशीवासियों के साथ साथ पर्यटकों को भी अच्छे प्रकार के व्यंजन जिसमें मिठाईया, बेकरी, चाट एवं चाइनिज आइटम भी एक छत के नीचे मिल सकेंगी। वहीं पत्रकारों से

बातचीत के दौरान अधिष्ठाता दिलीप गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां मिठाइयों में विशेष कोको एम काशीवासियों को लुभायेंगे। कहा कि मिठाईयों के रेंज में काजू कतली,काजू गुलाब, छेना खीर, छेना प्राइज, पिस्तारोल, काजू बास्केट, काजू गोझिया, काजू पान प्रमुख है। वहीं बेकरी में पेस्टी, पाइन एपल, रेड बेलबेट, चाकलेटी पेस्टी, ब्लैक फारेस्ट, बटर स्काट है। वैभव गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां चाइनिज एवं चाट के आइटम भी अधिक मात्रा में रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप् से दिलीप गुप्ता, गणेश गुप्ता, वैभव गुप्ता, बृजेश गुप्ता, रूप गुप्ता, शिवानी गुप्ता, सोनी गुप्ता, जया गुप्ता, सौरभ गुप्ता, रितेश,पवन, रामाधीन सिंह, संतोष सिंह, चंचल दूबे, महंत महाकाली धाम विलारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Translate »