दुद्धी- सोनभद्र(रवि सिंह)। नगर में वृहस्पतिवार को एक राहगीर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कस्बे के अमवार मोड़ पर बेहोशी की हालत में मिले युवक को पुलिस की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। इसके पहले कि इमरजेंसी रजिस्टर में उक्त युवक का नाम पता नोट किया जाता, पुलिस व अज्ञात बता कर शव लेकर चलते बने। बाद में पता चलने पर घर के लोग सीएचसी दुद्धी पहुंचे। मृत युवक का नाम सतीश कुमार चंद्रवंशी 27 वर्ष पुत्र बसंत राम चंद्रवंशी निवासी हरनाकछार बताया जाता है। अमवार मोड़ पर दुकानदारों व राहगीरों ने बताया कि युवक अचानक गश खाकर गिर गया था। कुछ लोग हीट वेव की आशंका व्यक्त कर रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक ओबरा में दुसान की पेटी कंपनी सम इनर्जी में हेल्पर के रूप में विगत 2 साल से काम कर रहा था। इस बीच स्किन एलर्जी होने पर कुछ दिनों से वह अपना खुद का इलाज रावर्सटगंज में करा रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह ओबरा में ही साथ काम करने वाले अपने चाचा के लड़के हरिओम से यह कहकर निकला कि रावर्टसगंज दवा कराने जा रहा हूं। किन परिस्थितियों में वह दुद्धी पहुंचा और बेहोशी की हालत में अमवार मोड़ पर मिला इस खुलासे की जांच में पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।