ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के कोरगी गांव में मंगलवार को प्राचीन केवड़िया बाबा धाम पर नौ दिवसीय वैदिक अनुष्ठान प्रारंभ हो गया। इसके पहले कनहर, मलिया और लौवा नदी के संगम मुहाने से कलश में जल भरकर श्रद्धालुओं ने पूरे बस्ती में भ्रमण किया। पं. अरविन्द दूबे ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ कलश पूजन कर इसे केवड़िया
बाबा धाम पर स्थापित कराया। आयोजन के संयोजक मथुरा सिंह ने बताया कि नौ दिवसीय अनुष्ठान में श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, विष्णु सहस्रनाम एवं राम चरित मानस पाठ संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाइस अप्रैल को शाम अखंड कीर्तन कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही तेइस
अप्रैल को हवन एवं भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर पं विवेकानंद मिश्रा, शंभूनाथ कुशवाहा, श्याम नारायण मौर्या, राजकुमार सिंह, सुरेश हलवाई, अशोक कुशवाहा, राजेन्द्र मौर्या, श्याम चरण, राजकिशोर, महेंद्र कुशवाहा, शिव संपत, बिफन भगत, अनिल कुमार, गौरीशंकर गोंड़ आदि लोग उपस्थित रहे।