करंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत, मचा कोहराम

कोन-सोनभद्र(रवि सिंह) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चेरवाडीह मे आज शुक्रवार की अलसुबह  घर से लगभग 500 मीटर दूर पर महुआ इकठ्ठा करने जा रहा था,कि खेत से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार जो पहले से ही टूटकर गिर पड़ा था , जिस पर कपूर चंद उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र गोवर्धन प्रसाद पासवान का दाया पैर पड़ गया और हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जब सुबह भोर का अंधेरा समाप्त हुआ तो मृतक के भतीजे ने देखा की कपूर चंद मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और उसका शरीर व् पैर पूरी तरह से झुलस कर जल चुका था जिसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित स्थानीय प्रशासन को दी गई। सूचना पर पहुँचे कोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु दुद्धी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुड़ गई।  वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है, कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से तीन बच्चों के पिता का साया सर से उठ गया, यदि हाई वोल्टेज तार खेत मे गिरने की सुधि विभाग लिया होता तो एक गरीब किसान की जान बच सकती थी। मृतक के पांच बच्चे हैं जिसमें दो बेटियों की विवाह हो चुकी है वहीं मृतक के माता-पिता एवं पत्नी की भी मौत पहले ही हो चुकी है। अब इन तीन बच्चों का लालन पालन देख रेख कौन करेगा।

Translate »