लोक सभा मतदान को लेकर एमपी-यूपी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान

अनपरा-सोनभद्र। सीधी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु एमपी-यूपी अंतरराज्यीय सीमा पर हो रही आवाजाही की मॉनिटरिंग करने के लिये स्थानीय पुलिस ने कमर कशी है। क्षेत्राधिकारी पिपरी सोनभद्र अमित कुमार ने बताया कि सीधी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सिंगरौली जनपद की तीनो विधानसभा सिंगरौली, देवसर तथा चितरंगी विधानसभा क्षेत्र

पड़ता है जो सोनभद्र जनपद के सीमा से सटा हुआ है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन सीधी के सिगरौली जनपद के विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर अंतर्राज्यीय सीमाओं पर हो रही आवाजाही की मॉनिटरिंग कड़ाई से की जा रही है। मध्यप्रदेश के सिगरौली जनपद एवं यूपी के सोनभद्र जनपद के वार्डर क्षेत्र थाना अनपरा दुल्लापाथर,शक्तिनगर थाना क्षेत्र के दुद्धीचुआ बार्डर पे सघन चेकिंग अभियान सुबह से ही चलाई जा रही है।चेकिंग के दौरान अपराधी प्रबृत्ति के लोंगो पर पैनी नज़र भी रखी जा रही है। इस अवसर पर अनपरा एसएचओ राजेश सिंह और एसएचओ शक्तिनगर दिनेश प्रकाश पांडेय एवं स्टैटिक टीम के साथ मिलकर चलाया सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Translate »