हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती

चुर्क-सोनभद्र (संजय सिंह)।आज अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 4 साहिजन खुर्द मोहाल के सहिजन कला गांव में भारतरत्न, संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई वार्ड के गलियारों में जुलूस निकाला गया जगह-जगह उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण हुआ और वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब की नीतियों व विचारों में दूरदर्शिता थी। वह महान अर्थशास्त्री, कानूनविद्, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे संचालन में आयोजित

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहेब ने नागरिकों को संवैधानिक अधिकार रूप से समान अधिकार दिलाए और महिलाओं को बराबरी का सम्मान दिलाने में अहम भूमिका निभाई सभासद राकेश कुमार द्वारा बाबा साहब के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा गया बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करते हुए समता मूलक समाज की स्थापना का संकल्प दोहराया गया भीमराव अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभासद के द्वारा बताया गया कि यह गरीबों के मासिहा व दलित पिछड़े वर्ग को सम्मान दिलाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहते थे। शिक्षा पर भी विशेष बल दिया था आज के कार्यक्रम में राकेश सभासद, राजकुमार भारती, रमाशंकर, मोतीलाल, नार सिंह, संजय भारती, अर्जुन भारती, राजेश भारती, राजनारायण सिंह, माधव सिंह, घनश्याम सिंह,रामधनी, भारती, मंजय के साथ वार्ड नंबर 4 साहिजनखुर्द मोहाल का जन समुह उपस्थित रहा

Translate »