आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बभनी। शिक्षा क्षेत्र में स्थित आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया जहां नौनिहालों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नृत्य नाट्य प्रस्तुति ,भाषण, पर्यावरण समेत अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की

शुरूआत मुख्य अतिथि डा व्यास चंद्र विश्वकर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि डॉ.व्यास चंद्र विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग के एआरपी जगरनाथ व नंदलाल रहे।कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ भेंट करते

हुए अंगवस्त्र दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त प्रेरणादायक कहानियों का भी चित्रण किया।मुख्य अतिथि डा व्यास चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा जगत में बच्चों का उत्साह वर्धन करना अत्यंत आवश्यक होता है बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक

कार्यक्रमों का आयोजन भी आवश्यक होता है इससे उनके शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन अंकिता के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण पांडेय ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक उत्तम गुप्ता अंजनेय, पुष्पेन्द्र विमल , मु.आरिफ, नंदलाल पांडेय ,रविंद्र पांडेय ,शशि शंकर श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, अगस्तमुनी,कन्हैयालाल गुप्ता ,नेपाल जायसवाल, अनिल कुमार, अजय कुमार ,अल्फिया ,किरन ,सीमा समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »