जनपद में आधारभूत सुविधाएं सुगमता से हो संचालित- रविन्द्र जायसवाल

सड़कों के चल रहे निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चला कर तत्काल पूर्ण कराए-स्टांप मंत्री

सड़कों के निर्माण कार्य में हीला हवाली बर्दाश्त नहीं-रविन्द्र जायसवाल

गड्ढ़े आदि खोद कर न छोड़ें, इससे जनता को किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर होगी कड़ी कार्यवाही


रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में

महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त तथा वीसी वीडीए के साथ कार्यदायी संस्थाओं पीडब्ल्यूडी, जलनिगम, विकास प्राधिकरण, गंगा प्रदूषण आदि के साथ बैठक में विस्तृत समीक्षा करते हुए महापौर अशोक तिवारी, सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि चुनाव आरम्भ होने से पहले सड़कों के चल रहे निर्माण कार्य हर हालत में पूर्ण करायें। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि सड़कों पर सीवर का पानी नहीं बहना चाहिए, नाली व पटरी साफ सुथरा करायें, पेयजल पाइप लाइन जोड़ने आदि कार्य बिना पीडब्ल्यूडी की अनुमति के न करें और जहां सड़को का चौड़ीकरण हो रहा है, बिना मुआवजा दिये तोड़-फोड़ नहीं होना चाहिए और कार्य स्थल का वरिष्ठ अधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण कर पूरा करे। गड्ढ़े आदि खोद कर न छोड़ें। इससे जनता को किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो जिम्मेदारी तय करते हुए सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने की भी चेतावनी दी।

Translate »