काशी विश्वनाथ धाम परिसर पहुंचे प्रधानमंत्री, टेका मत्था

रिपोर्टर सुरभि चतुर्वेदी

वाराणसी। 9 मार्च को प्रधानमंत्री सायंकाल लगभग 8:40 बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर पहुंचे। द्वार संख्या 4 से धाम परिसर में प्रवेश करने के पश्चात प्रधानमंत्री का डमरू वादन के साथ दिव्य स्वागत किया गया। कर्णप्रिय डमरू वादन की ध्वनि के बीच प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी, मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो० नागेंद्र पांडेय, सदस्य गण प्रो० चंद्रमौली उपाध्याय, प्रो० ब्रजभूषण ओझा, पंडित दीपक मालवीय एवं पंडित के वेंकटरमन घनपाठी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा ॐ नमः शिवाय लिखा अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात प्रधानमंत्री मंदिर के श्री विश्वनाथ जी प्रांगण में प्रवेश किया। प्रांगण में उपस्थित घनपाठी वैदिकों ने घनपाठ मंगलाचरण द्वारा प्रधानमंत्री का धाम में स्वागत किया गया। प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालु दर्शनार्थियों के हर–हर महादेव उद्घोष के मध्य श्री विश्वनाथ महादेव भक्तों को अभिवादन का उल्लासपूर्ण प्रतिउत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ गर्भगृह के दक्षिणी द्वार से गर्भगृह में प्रवेश किए। मंदिर के अर्चकों ने श्री काशी विश्वनाथ महादेव का षोडशोपचार पूजन प्रधानमंत्री से संपन्न कराया। पूजन के पश्चात गर्भगृह से बाहर आने पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को स्मृतिचिन्ह के रूप में डमरू और नाग जड़ित एक त्रिशूल भेंट किया गया। त्रिशूल के साथ प्रधानमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुजन को अभिवादन कर महादेव के जयघोष के तुमुलनाद के बीच महादेव को पुनः प्रणाम किया और सर्व मंगल कामना करते हुए मंदिर से बाहर आए। वापसी के क्रम में पुनः परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव तो मंदिर में उपस्थित सेवादारों ने डमरु बजाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री ने अपने अगले गंतव्य हेतु प्रस्थान किया।

Translate »