राम मंदिर के सम्मान में ईगल ऑटोमोबाइल्स ने लॉन्च किया श्रीराम एडिशन हेलमेट

रिपोर्टर सुरभि चतुर्वेदी वाराणसी

वाराणसी। 40 साल पुरानी फॉर्म हेलमेट विक्रेता ईगल ऑटो मोबाइल्स के मलदहिया प्रतिष्ठान से राम मंदिर के सम्मान में जय श्री राम एडिशन हेलमेट लॉन्च किया। इस हेलमेट के निर्माता स्टीलबर्ड हाइटेक इंडिया है। ईगल ऑटोमोबाइल्स के संस्थापक सुरेश बाध्या का कहना है कि यह स्पेशल एडिशन हेलमेट अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आध्यात्मिकता का मिश्रण करते हुए बनाया गया है यह आयोजन के सांस्कृतिक

महत्व को सम्मान देता है। स्टीलबर्ड हेलमेट के यू पी हेड सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जय श्री राम एडिशन हेलमेट एस बी एच 34 दो आकर्षक दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है इस स्पेशल एडिशन में भगवान श्री राम और और अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर की शानदार फोटो है। थर्मोप्लास्टिक सेल से तैयार हेलमेट में अधिकतम इंपैक्ट सहन करने के लिए हाई इंटेंसिटी ई पी एस शामिल है जो सड़क पर राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। स्टीलबर्ड के एम डी राजीव कपूर का मानना है यह हेलमेट स्टीलबर्ड उत्पाद पोर्टफोलियो में हमेशा बना रहेगा और लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखेगा। सुरेश बाध्या के सुपुत्र अविनाश बाध्या ने बताया कि हम इसी तरह भविष्य में और भी बेहतरीन हेलमेट लॉन्च करते रहेंगे ।

Translate »